इलेक्ट्रॉनिक कंपनी UBON ने भारतीय बाजार में अपना नया वायरलेस स्पीकर BASS BOY लॉन्च किया है। UBON BASS BOY स्पीकर की कीमत 2,999 रुपये रखी गई है। UBON BASS BOY में वायरलेस चार्जिंग दी गई है। इसके अलावा इसमें इन-बिल्ट माइक्रोफोन दिया गया है जिसकी मदद से आप फोन पर बात भी कर सकते हैं।








कनेक्टिविटी के लिए UBON BASS BOY में USB पोर्ट, माइक्रो TF/SD कार्ड का सपोर्ट है। स्पीकर के साथ FM रेडियो का भी सपोर्ट दिया गया है। इस स्पीकर को आईफोन, एंड्रॉयड फोन और लैपटॉप से कनेक्ट किया जा सकता है। इस स्पीकर में 1200mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर सात घंटे के बैकअप का दावा किया गया है।



UBON Bass Boy स्पीकर की डिजाइन सिलेंडर के आकार की है। ऐसे में आपको 360 डिग्री ऑडियो का दावा किया गया है। स्पीकर के साथ 6 महीने की वारंटी मिल रही है और इसकी बिक्री तमाम ई-कॉमर्स साइट से हो रही है।


बता दें कि इससे पहले पिछले महीने ही यूबॉन ने नए बीटी-5690 प्राइम स्टार हेडफोन को भारत में लॉन्च किया है। दावा है कि यह हेडफोन सिंगल चार्ज पर 12 घंटे तक का बैकअप देता है। इस हेडफोन में 32एमएम का यूबॉन ड्राइवर दिया गया है। इसके अलावा इसमें कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ दिया गया है। यूबॉन के इस बीटी-5690 प्राइम स्टार की कीमत 2,499 रुपये है।