माइक्रोसॉफ्ट ने अपने नए लैपटॉप माइक्रोसॉफ्ट सरफेस लैपटॉप 4 (Microsoft Surface Laptop 4) को भारत में लॉन्च कर दिया है। पिछले महीने इस लैपटॉप को ग्लोबली लॉन्च किया गया था। Microsoft Surface Laptop 4 को भारत में दो साइज में पेश किया गया है जिनमें 13.5 इंच और 15 इंच शामिल हैं। दोनों लैपटॉप में टचस्क्रीन है और डॉल्बी एटमॉस सराउंड साउंड का सपोर्ट है। इस लैपटॉप में इंटेल की 11वहीं जेनरेशन का प्रोसेसर है। इसमें 16 जीबी रैम भी है।
Microsoft Surface Laptop 4 की कीमत
Microsoft Surface Laptop 4 कीमत 1,02,999 रुपये है। यह कीमत 13.5 इंच वाले वेरियंट की है जो कि AMD Ryzen 5 4680U CPU, 8 जीबी रैम और 256 जीबी SSD स्टोरेज के साथ आता है। वहीं यदि आप 15 इंच वाले मॉडल को AMD Ryzen 7 4980U के साथ खरीदते हैं तो इसकी कीमत 1,34,999 रुपये है। 13.5 इंच वाले इंटेल कोर i5-1135G7, 16 जीबी रैम और 512 जीबी SSD स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 1,51,999 रुपये है।
Microsoft Surface Laptop 4 की स्पेसिफिकेशन
Microsoft Surface Laptop 4 में 3:2 पिक्सलसेंस हाई कॉन्ट्रास्ट डिस्प्ले है जिसके साथ 11वीं जेनरेशन इंटेल कोर और AMD Ryzen 5 या Ryzen 7 प्रोसेसर का सपोर्ट है। इसके साथ 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक की SSD स्टोरेज मिलेगी। लैपटॉप में Omnisonic स्पीकर है जिसके साथ डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट है। फ्रंट में एचडी कैमरा दिया गया है जिसे खासतौर पर लो-लाइट के लिए डिजाइन किया गया है।
लैपटॉप में फेस रिकॉग्निशन भी है। कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5, USB टाईप-सी पोर्ट, USB टाईप-ए और 3.5mm का हेडफोन जैक है। AMD Ryzen वेरियंट की बैटरी को लेकर 16 घंटे और Intel वाले मॉडल को लेकर 17 घंटे की बैटरी बैकअप का दावा किया गया है।
0 Comments